2022 BMW 310 RR बाइक 15 जून को होगी लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
459

नई दिल्ली। BMW की नई बाइक 310 RR 15 जून को लॉन्च होगी। जल्द ही यह बिक्री के लिए दस्तक देने वाली है। यह बाइक TVS Apache 310 के साथ प्लेटफॉर्म को साझा करती है, क्योंकि BMW मोटरराड और TVS मोटर ने हाल के सालों में साझेदारी है। इस साझेदारी के तहत TVS अपने प्लेटफॉर्म का उपयोग करके भारत में BMW के एंट्री लेवल बाइक्स का निर्माण करती है। वहीं, टीजर में दिखी तस्वीरों से बता चलता है कि अपकमिंग बाइक रीबैज या अपडेटेड मॉडल ना होकर एक बिल्कुल नया मॉडल होने वाला है।

डिजाइन: लुक और डिजाइन की बात करें तो 310 RR बाइक को Apache 310 से प्रेरित होने की संभावना है। इसमें पहले की तरह ही हेडलाइट और टेल लाइट यूनिट मिलने वाले हैं। वहीं, फेयरिंग यूनिट डिजाइन के साथ-साथ नए इंटीरियर और एक्सटिरीयर रंग विकल्प को शामिल किया जाएगा। फीचर्स के रूप में इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का कलर डिस्प्ले, डुअल चैनल ABS, स्लिपर क्लच और राइड बाय वायर को जोड़ा का सकता है। वहीं, टीजर में नजर आई आरआर 310, सफेद और नीले रंग के पारंपरिक बीएमडब्ल्यू रंग में दिखती है।

इंजन: BMW 310 RR के पावरट्रेन को मौजूदा बीएमडब्ल्यू 310 मॉडल के इंजन के समान होने की संभावना है। यह इंजन 312.2cc के सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आएगा, जो 9700 rpm पर 34 PS की पावर और 7700 rpm पर 27.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड यूनिट को जोड़ा जाएगा। बीएमडब्ल्यू 310 आरआर की टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा होगी और यह 7.17 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में फ्रंट सस्पेंशन में USD फोर्क्स और रियर में टू आर्म एल्युमिनियम स्विंगआर्म मिलेगा।

कीमत: बीएमडब्ल्यू 310 आरआर की कीमत अपाचे 310 से अधिक होगी, जिसकी वर्तमान में कीमत 2.65 लाख रुपये है। वहीं, भारत में इसका मुकाबला 2022 KTM RC 390, Kawasaki Ninja 300 और Kawasaki Ninja 300 से होगा।