नई दिल्ली। Kia EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को आज भारत में जीटी लाइन आरडब्ल्यूडी और जीटी लाइन एडब्ल्यूडी के साथ लॉन्च कर दिया गया है। GT लाइन RWD की कीमत 59.95 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) है, जबकि GT लाइन AWD की कीमत 64.95 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) है।
भारत में इसकी सिर्फ 100 गाड़ियां ही बेची जाएंगी। किआ को इस गाड़ी के लिए ग्राहकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। कंपनी को इस इलेक्ट्रिक कार के लिए 355 प्री-बुकिंग मिली थी। Kia EV6 की बुकिंग 26 मई, 2022 से शुरू हुई थी, जिसकी शुरुआती टोकन राशि 3 लाख थी। किआ ईवी6 की डिलीवरी सितंबर 2022 में शुरू होगी।
528KM तक की रेंज: किआ ईवी6 के RWD मॉडल को एकबार फुल चार्ज करने पर यह 528 किमी तक की रेंज मिलती है। हालांकि AWD मॉडल की रेंज कम है, और किआ का दावा है कि इसके एडब्ल्यूडी वर्जन को एक बार चार्ज करने पर 425 किमी तक की रेंज मिल जाती है।
फीचर्स : किआ EV6 में मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग, एईबी, लेन-कीपिंग असिस्ट, लेन फॉलो असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग के साथ टकराव से बचाने के लिए रियर क्रॉस-ट्रैफिक, पार्किंग कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, 3डी मॉडल के साथ रिवर्स सराउंड व्यू मॉनिटर और ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए है। इसमें एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी दिया गया है। यह गाड़ी ABS, BAS, ESC, हिल होल्ड असिस्ट, हाईवे ड्राइविंग असिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट के साथ आती है।
77.4 kWh बैटरी पैक: किआ ईवी6 के आरडब्ल्यूडी वर्जन में सिंगल मोटर है, जो 226 बीएचपी और स्वस्थ 350 एनएम टॉर्क पैदा करती है, जबकि एडब्ल्यूडी वर्जन में डुअल मोटर सेटअप मिलता है, जो 320 बीएचपी का आउटपुट और 650 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों वर्जन में 77.4 kWh बैटरी पैक मिलता है।