Vivo Y33e 5G फ़ोन 128GB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

0
163

नई दिल्ली। वीवो कंपनी ने अपना बजट फोन Vivo Y33e 5G को आज लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन वीवो Y33s 5G का थोड़ा टोंड डाउन वर्जन है, जिसे इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था। Y33 सीरीज का यह तीसरा स्मार्टफोन है क्योंकि कंपनी पहले से ही Vivo Y33s और Vivo Y33T ऑफर कर रही है। Vivo Y33e 5G की खूबी इसमें मौजूद 5000 एमएएच बैटरी और मीडियाटेक चिपसेट है।

कीमत: वीवो ने Vivo Y33e 5G को अभी चीन में लॉन्च किया है और वहां उसकी कीमत 1,299 युआन (15,000 रुपये) रखी है। यह फ्लोराइट ब्लैक और मैजिक ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।

स्पेसिफिकेशंस: वीवो वाई33ई 5जी में 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। स्मार्टफोन की स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। ये 5G-इनेबल हैंडसेट एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 4GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। Vivo Y33e 5G में 128GB की इंटरनल स्टोरेज है।

5000mAh की बैटरी: वीवो का बजट स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। Vivo Y33e 5G में डुअल रियर कैमरा है जिसमें 13MP का मुख्य सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा भी है। स्मार्टफोन में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।