रामगंज मंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में सोमवार को आवक की कमी से धनिया 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल तेज बिका। धनिया की आवक 3000 बोरी की रही। कारोबारी सूत्रों के अनुसार अच्छे मालों में भाव पूर्व स्तर पर बने हुए रहे।
चालू बादामी व मिडियम क्वालिटी के माल में बाजार 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल के सुधार पर बने रहे। हल्के व चालू किस्म के माल में लिवाली बनी रही, जिससे इन मालों के भाव में सुधार दिखाई दिया। धनिया की प्रमुख किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे –
धनिया बादामी चालू 10150 से 10400 रुपये, धनिया बादामी बेस्ट 10500 से 10800 रुपये, धनिया चालू ईगल 10750 से 11000 रुपये, धनिया बेस्ट ईगल 11100 से 11450 रुपये, धनिया स्कुटर 11600 से 12000 रुपये, धनिया रंगदार 12500 से 14000 रुपये, धनिया पुराना 9450 से 10400 रुपये प्रति क्विंटल।