नई दिल्ली। वीवो (Vivo) कंपनी ने आज मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन Vivo S15 Pro और Vivo S15 को लॉन्च कर दिया है। वीवो की इस नई सीरीज के हैंडसेट्स में 64 मेगापिक्सल तक का प्राइमरी कैमरा और 80 वॉट तक का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है।
कंपनी ने इन हैंडसेट्स को अभी चीन में लॉन्च किया है। चीन में वीवो S15 प्रो की शुरुआती कीमत 3399 युआन (करीब 39 हजार रुपये) और वीवो S15 की शुरुआती कीमत 3299 युआन (करीब 38 हजार रुपये) है। दोनों स्मार्टफोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं।
स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग चीन में शुरू हो चुकी है और इनकी सेल चीन में 27 मई से शुरू होगी। उम्मीद की जा रही है कि वीवो के ये दोनों स्मार्टफोन भारत में भी जल्द एंट्री करेंगे। फिलहाल आइए जानते हैं वीवो के इन स्मार्टफोन्स में क्या कुछ है खास।
Vivo S15 Pro के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080×2376 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का फुल एचडी+ Samsung E5 AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में मिलने वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.8:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट दिया गया है।
50 मेगापिक्सल कैमरा :फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम पोर्ट्रेट लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।
4500mAh की बैटरी: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन 4500mAh की बैटरी और 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
Vivo S15 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
वीवो के इस फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.62 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट लगा है।
64 मेगापिक्सल कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में भी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
4500mAh की बैटरी: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।