नई दिल्ली। रियलमी कंपनी ने आज भारत में अपनी Narzo 50 series के दो नए स्मार्टफोन Realme Narzo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G लॉन्च कर दिए हैं। इन स्मार्टफोन्स में 48MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है। Realme Narzo 50 Pro 5G में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर मिलता है, जबकि Realme Narzo 50 5G में डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर है। बता दें कि कंपनी Narzo 50 5G सीरीज के साथ Realme TechLife Watch SZ100 को अपनी नई स्मार्टवॉच के रूप में लॉन्च कर रही है।
कीमत एवं ऑफर्स: Realme Narzo 50 5G के 4GB+64GB वेरिएंट को 15,999 रुपये, 4GB+128GB मॉडल को 16,999 रुपये और 6GB+128GB मॉडल को 17,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।कस्टमर्स इसे 24 मई दोपहर 12 बजे से realme.com और अमेजन से खरीद सकते हैं। वहीं Realme Narzo 50 प्रो 5G के 6GB+128GB वेरिएंट को 21,999 रुपये और 8GB+128GBमॉडल को 23,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन को यूजर्स 26 मई दोपहर 12 बजे स realme.com और अमेजन से खरीद सकते हैं। HDFC बैंक कार्ड और EasyEMI ऑप्शन का उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए Realme Narzo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G पर लॉन्च ऑफर में फ्लैट 2,000 तत्काल छूट मिलेगी।
Realme Narzo 50 5G के स्पेसिफिकेशंस
Realme Narzo 50 5G भी एंड्रॉयड 12 आधारित Realme UI 3.0 पर काम करता है। इसमें 600nits पीक ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.6-इंच का फुल-एचडी + डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर, ARM माली-G57 MC2 GPU और 6GB तक LPDDR4x रैम है।
कैमरा सेटअप:Realme Narzo 50 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें मोनोक्रोम पोर्ट्रेट सेंसर के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। फोन कैमरा सेटअप को डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही Realme Narzo 50 5G 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी है। इस फोन में 33W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Realme Narzo 50 Pro 5G स्पेसिफिकेशंस
Realme Narzo 50 Pro 5G एंड्रॉयड 12 आधारित Realme UI 3.0 पर काम करता है। इसमें 6.4-इंच का फुल-एचडी + सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000nits पीक ब्राइटनेस है।फोन के डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। Realme Narzo 50 Pro 5G में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर है, जिसमें 8GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप: यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ भी आता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का सैमसंग S5KGM1ST प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और एक मैक्रो शूटर है। सेल्फी लेने और वीडियो चैट के लिए Realme Narzo 50 Pro 5G में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी है। इसमें भी 33W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है। इसके अलावा फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी शामिल हैं जिन्हें डॉल्बी एटमॉस के साथ जोड़ा गया है।