Vivo X80 और Vivo X80 Pro फोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

0
179

नई दिल्ली। वीवो कंपनी के दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X80 और Vivo X80 Pro स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च कर दियाहै। Vivo X80 Pro को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जबकि Vivo X80 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। फोन में प्रोफेशनल फोटोग्रॉफी कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।

Vivo X80 Pro कीमत
12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट – 79,999 रुपये
प्री-बुकिंग – 18 मई 2022

सेल डेट – 25 मई 2022

Vivo X80 की कीमत
8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट – 54,999 रुपये
12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंटं – 59,999 रुपये
प्री-बुकिंग – 18 मई 2022

Vivo X80 के फीचर्स : इसमें एंड्रॉइड 12 दिया गया है। इसमें 6.78 इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। यह MediaTek Dimensity 9000 SoC से लैस है। इसमें 12 जीबी तक की रैम दी गई है। वहीं, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है जिसका पहला 50 मेगापिक्सल का Sony IMX866 RGBW सेंसर, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और तीसरा 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर है।

फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी है। फोन में 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। इसमें 5जी, वाई-फाई 6, इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी विकल्प शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo X80 Pro के फीचर्स: इसमें एंड्रॉइड 12 दिया गया है। इसमें 6.78 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440×3200 है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 और MediaTek Dimensity 9000 SoC से लैस है। इसमें 12 जीबी तक की रैम दी गई है। वहीं, क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है जिसका पहला 50 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL GNV सेंसर, दूसरा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड Sony IMX598 शूटर, पोर्ट्रेट लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का Sony IMX663 सेंसर और 8 मेगापिक्सल भी है।

वहीं, 32 मेगापिक्सल का सेंसर भी दिया गया है। फोन में 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। इसमें 5जी, वाई-फाई 6, इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी विकल्प शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।