Vivo Y01 स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

0
334

नई दिल्ली। वीवो (Vivo) कंपनी की तरफ से सोमवार को अपने स्मार्टफोन्स की रेंज बढ़ाते हुए भारत में नए हैंडसेट Vivo Y01 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

वीवो Y सीरीज के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है। एलिगेंट ब्लैक और सफायर ब्लू कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर और कंपनी के दूसरे रिटेल पार्टनर्स से खरीदा जा सकेगा। फोन में कंपनी 5000mAh बैटरी और मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ कई जबर्दस्त फीचर दे रही है।

Vivo Y01 के स्पेसिफिकेशन्स : Vivo Y01 स्मार्टफोन 6.51 इंच एचडी प्लस Halo फुल व्यू डिस्प्ले सपोर्ट में आएगा। फोन आई प्रोटेक्शन सपोर्ट के साथ आएगा। डिवाइस MediaTek Helio P35 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही फोन मल्टी-टर्बो 3.0 चार्ज सपोर्ट के साथ आएगा। Vio Y01 स्मार्टफोन में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा। फोन में शानदार गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। साथ ही सिम-कार्ड स्लॉट मिलेगा। इसके अलावा फोन में 1 टीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट मिलेगा।

अल्ट्रा लाइटवेट : Vivo Y01 स्मार्टफोन सुपर स्लिम बॉडी में आएगा। फोन का थिकनेस 8.28mm होगा। जबकि बॉडी 3D ब्लैक कवर में आएगी। फोन प्रीमियम लुक डिजाइन में आएगा।

बैटरी: Vivo Y01 स्मार्टफोन में लॉन्ग लास्टिंग 5000mAh की बैटरी मिलेगी। Vivo Y01 स्मार्टफोन Funtouch OS 11.1 सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में मल्टी टर्बो 3.0 सपोर्ट के साथ आएगा। Vivo Y01 स्मार्टफोन फेस वेक फीचर के साथ आएगा, जिसकी मदद से यूजर्स फोन को अनलॉक कर पाएंगे।

कैमरा :Vivo Y01 स्मार्टफोन वर्सेटाइल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका मेन कैमरा 8MP का होगा। जबकि फ्रंट में 5 MP का कैमरा मिलेगा। फोन टाइम-लैप्स फेस ब्यूटी फीचर के साथ आएगा।