कोटा। एसोसिएशन ऑफ मैथेमेटिक्स टीचर्स ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित 53वें नेशनल मैथेमेटिक्स टैलेंट कम्पीटिशन (एनएमटीसी) का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया। परिणामों में एलन स्टूडेंट्स ने एक बार फिर श्रेष्ठता साबित की है।
एलन के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि कक्षा 5 से 12 तक के लिए होने वाले इस कम्पीटिशन में देशभर से 42 स्टूडेंट्स को टॉपर्स घोषित किया गया है। इसमें से 21 स्टूडेंट्स एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से हैं।
कक्षा 5 व 6 के प्राइमरी लेवल पर टॉप-10 में 01, कक्षा 7-8 सब जूनियर स्तर पर टॉप-10 में 07, कक्षा 9-10 जूनियर कैटेगिरी में 11 स्टूडेंट्स में 07 व कक्षा 11-12 के इंटर कैटेगिरी में 11 स्टूडेंट्स में से 06 स्टूडेंट्स एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से हैं। एलन के कानव तलवार ने कक्षा-8 स्तर पर रैंक-1, अरनव निगम कक्षा 9 ने रैंक-2, धू्रवी जयप्रकाश कटारिया ने कक्षा 11 के स्तर पर रैंक-1 हासिल की है।
माहेश्वरी ने बताया कि फाइनल परीक्षा 12 मार्च को आयोजित की गई थी। जिसमें कुल 8450 स्टूडेंट्स शामिल हुए। इसमें 1610 ने प्राइमरी, 2821 ने सब जूनियर, 3217 ने सब जूनियर और 802 इंटर कैटेगिरी में शामिल हुए।