नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अब 100 अरब डॉलर से अधिक का वार्षिक राजस्व हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। ऐसा प्रदर्शन पूरे परिचालन व्यवसाय में मजबूत वृद्धि के कारण था। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही के नतीजों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने एक नया मुकाम हासिल किया है। मुकेश अंबानी समर्थित कंपनी अब 100 बिलियन डॉलर से अधिक का वार्षिक राजस्व हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।
मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबससे बड़ी कंपनी रिलायंस (Reliance) का नेट प्रॉफिट मार्च 2022 तिमाही में करीब 23 फीसदी बढ़ गया. तेल रिफाइनिंग में बंपर मार्जिन, टेलीकॉम व डिजिटल सर्विसेज में तेज ग्रोथ और पॉजिटिव खुदरा कारोबार के चलते रिलांयस की कमाई में इजाफा हुआ. दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी ने आज (6 मई) को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2022 के नतीजे घोषित किए हैं. इसके मुताबिक रिलायंस का मार्च 2022 तिमाही में कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13,227 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,203 करोड़ रुपये हो गया.
वहीं, जियो (Jio) ने पहले ही 20,901 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 20.5% अधिक है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जनवरी-मार्च तिमाही में 33,493 करोड़ रुपये का समेकित EBITDA दर्ज किया। 31 मार्च 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष में आरआईएल का राजस्व 100 बिलियन डॉलर को पार करते हुए 7.92 लाख करोड़ रुपये रहा।
जियो के रिजल्ट्स की खास बातें
जियो का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर मार्च 2022 तिमाही में 24 फीसदी बढ़कर 4173 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, कमाई भी सालाना आधार पर बढ़कर 17381 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,901 करोड़ रुपये हो गया।पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी को 2021-22 में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12,015 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,817 करोड़ रुपये हो गया और कमाई (रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस) सालाना आधार पर बढ़कर 69,888 करोड़ रुपये से बढ़कर 76,977 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।