नई दिल्ली। Infinix कम्पनी का बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन Infinix Smart 6 आज से भारत में पहली बार सेल के लिए पेश होने वाला है। Smart 6 की सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। कस्टमर्स फ्लिपकार्ट से इसे खरीद सकते है। Infinix Smart 6 की खासियत इसमें मौजूद 8MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी है।
कीमत: Infinix Smart 6 के 2GB रैम+64GB स्टोरेज वेरिएंट को कस्टमर्स 7,499 की कीमत पर फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। ये स्मार्टफोन 4 कलर ऑप्शंस-पोलर ब्लैक, हार्ट ऑफ ओशन, लाइट सी ग्रीन और स्टाररी पर्पल में उपलब्ध होगा।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। इस डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 पर्सेंट का है और यह 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में कंपनी 2जीबी LPDDR4x रैम के साथ 2जीबी वर्चुअल रैम भी दे रही है। कंपनी का यह हैंडसेट 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है।
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में क्वॉड-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट दे रही है। फोटोग्रफी के लिए फोन के रियर में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक डेप्थ लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी डेडिकेटेड अंडर डिस्प्ले एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है।
फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 54 घंटे तक का 4G टॉकटाइम देती है। 512जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है।