Hyundai Creta नए अवतार में लॉन्च, कीमत 13.51 लाख रुपये से शुरू

0
435

नई दिल्ली। Hyundai मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) कंपनी ने मंगलवार को अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा (Creta) का नया वर्जन उतार दिया है। इसकी शोरूम कीमत 13.51 लाख रुपये से 18.18 लाख रुपये के बीच है।

कंपनी ने कहा कि नए क्रेटा नाइट वर्जन की पेशकश के साथ हुंदै एक बार फिर ग्राहकों के लिए एसयूवी का एक जबरदस्त ऑप्शन पेश कर रही है। यह उनकी ‘बोल्ड’ और ‘स्पोर्टी’ डिजाइन की एंबिशन से मेल खाता है।

पेट्रोल वर्जन को छह-स्पीड वाले मैनुअल और ऑटोमैटिक (आईवीटी) ट्रांसमिशन के साथ उतारा गया है। इनकी कीमत पेट्रोल मैनुअल के लिए 13.51 लाख रुपये और ऑटोमेटिक के लिए 17.22 लाख रुपये हैं। मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले डीजल वर्जन की शोरूम कीमत 14.47 लाख रुपये और 18.18 लाख रुपये हैं।

हुंदै मोटर इंडिया के डायरेक्टर (सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस) तरुण गर्ग ने बयान में कहा, ”भारत में कंपनी के 25 साल के सफर में हमारा प्रयास हमेशा अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने का रहा है।” उन्होंने कहा, ”क्रेटा को 2015 में उतारा गया था। इस मॉडल ने भारत में एसयूवी खंड को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”