कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसदीय क्षेत्र के प्रवास के दूसरे दिन सोमवार शाम 4.30 बजे रानपुर में निर्माणाधीन ट्रिपल आईटी भवन का निरीक्षण भी करेंगे।
पांच दिवसीय प्रवास पर आए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने रविवार को कैंप कार्यालय में क्षेत्र के आमजन से भेंट की। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के प्रयास किए।
खुशी से छलकी शकुंतला की आखें
जनसुनवाई के दौरान एक ऐसा दृश्य भी नजर आया जब स्पीकर बिरला के हाथों मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल मिलने के बाद शिवपुरा निवासी दिव्यांग शकुंतला भावुक हो उठी। उसकी आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे। भीतर से वह भावनाओं से इतनी भर गई की उसके मुंह से स्पीकर बिरला को धन्यवाद देने के लिए शब्द तक नहीं निकल पा रहे थे। उसको देख स्पीकर बिरला भी मुस्कुरा उठे और कहा कि अभी तो मोटराइज्ड साइकिल दी है, अब तुम्हें आत्मनिर्भर भी बनायेंगें।
बचपन में पोलियो होने के कारण शकुंतला दिव्यांग हो गई थी। तीन बच्चों को पालने के लिए शकुंतला कराई के बालाजी मंदिर के बाहर चारा बेचती है, वहीं उसका पति राकेश पुताई का काम करता है। शकुंतला ने बताया कि पहले उसे आने-जाने में काफी कठिनाई होती थी, लेकिन अब मोटराइज्ड ट्राइसिकल से उसकी जिंदगी आसान हो जाएगी। इसी तरह स्पीकर बिरला ने एक अन्य बुजुर्ग दिव्यांग मोहनलाल को भी साइकिल भेंट की।
जैन समाज ने दिया झालावाड़ आने का न्यौता
जैन समाज के सदस्यों ने भी रविवार को कैंप कार्यालय में स्पीकर बिरला से भेंट कर झालावाड़ के पिड़ावा में नवनिर्मित पारसनाथ दिगंबर जूना मंदिर नवीन जिनालय के पंचकल्याणक महोत्सव के लिए झालावाड़ आने के लिए निमंत्रित किया। कोटा संभाग प्रभारी भूपेंद्र जैन ने बताया कि 8 मई से 13 मई तक होने जा रहे पंचकल्याणक महोत्सव के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को मुख्य अतिथि के रूप में निमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर पारस जैन, नीलेश जैन, प्रद्युम्न जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।
सड़क-पेयजल की मांग लेकर आए लोग
जनसुनवाई के दौरान कोटा-बूंदी के विभिन्न क्षेत्रों से लोग सड़क, पेयजल और अन्य विकास कार्यों का आग्रह लेकर भी पहुंचे। स्पीकर बिरला ने उन्हें बताया कि यह सभी कार्य उनकी जानकारी में हैं तथा इसके समाधान के लिए पहले से काम जारी है। कुछ कामों के वर्क ऑर्डर पाइपलाइन में हैं और जल्द जारी हो जाएंगे। बड़ी संख्या में लोग ट्रांसफर करवाने का आग्रह लेकर भी आए। रेलवे के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने भी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए स्पीकर बिरला को ज्ञापन सौंपा।