नई दिल्ली। Vivo X80 सीरीज स्मार्टफोन भारत में 18 मई की दोपहर 12 बजे लॉन्च होंगे। वीवो X80 सीरीज में तीन स्मार्टफोन- वनीला X80, X80 प्रो डाइमेंसिटी वर्जन और X80 प्रो स्नैपड्रैगन वर्जन आते हैं। कंपनी ने जो टीजर शेयर किया है कि उसमें Vivo X80 Pro के इंडियन वेरिएंट के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी भी दी गई है। यह फोन भारत में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ आ सकता है।
फीचर और स्पेसिफिकेशन: फोन में कंपनी 2K रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का E5 LTPO AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1000Hz टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। फोन में मिलने वाले डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स की है और यह HDR+ भी सपोर्ट करता है। वीवो का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दिया गया है।
50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा : फोटोग्राफी फोन के रियर में चार कैमरे लगे हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
4700mAh की बैटरी: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4700mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 80 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खास बात है कि कंपनी इस फोन में 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी दे रही है।