Realme GT Neo 3 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 5 मिनट में 50% चार्ज

0
341

नई दिल्ली। रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme GT Neo 3 भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ कंपनी नए realme Buds Q2s और realme Smart TV FHD को भी बाजार में उतारा है। इसे 150W की फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, ट्रिपल रियर कैमरा और 120Hz के रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है। हैंडसेट दो वेरिएंट में आता है – एक 4,500mAh की बैटरी और 150W अल्ट्राडार्ट चार्जिंग के साथ, और दूसरा 5,000mAh की बैटरी के साथ 80W सुपरडार्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ।

Realme GT Neo 3 की कीमत: भारत में रियलमी जीटी नियो 3 दो वेरिएंट में आता है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 36,999 रुपये, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है। इसी तरह 150W चार्जिंग वाले 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 42,999 रुपये है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- डामर ब्लैक, नाइट्रो ब्लू और स्प्रिंट व्हाइट में उपलब्ध होगा। इसकी सेल 4 मई से होगी।

Realme GT Neo 3 स्पेसिफिकेशन: इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें ऑक्टाकोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 प्रोसेसर, 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। इसमें फोटो और वीडियोज के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है।

16-मेगापिक्सल का कैमरा: सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16-मेगापिक्सल का सैमसंग कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं।

दो बैटरी: यह दो बैटरी और चार्जिंग वेरिएंट में आता है। एक मॉडल में 4,500mAh की बैटरी और 150W अल्ट्राडार्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। दूसरे मॉडल में 5,000mAh की बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग मिलती है। कंपनी की मानें तो 150W फास्ट चार्जिंग से बैटरी को 5 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। जबकि 80W सुपरडार्ट चार्जर 32 मिनट में डिवाइस को पूरी तरह से चार्ज कर देगा।