नई दिल्ली। Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन की आज से ग्राहकों के लिए बिक्री शुरू हो गई है। अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट हैंडसेट में सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।
कीमत: इस Samsung Mobile फोन के दो वेरिएंट्स हैं, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मॉडल जिसकी कीमत 26,499 रुपये है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज है और इस मॉडल की कीमत 28,499 रुपये है।
इंटरोडक्टरी ऑफर की बात करें तो ICICI बैंक कार्ड इस्तेमाल करने पर 2500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा, अगर कोई ग्राहक बैंक कार्ड ऑफर का इस्तेमाल करता है तो 6 जीबी रैम वेरिएंट 23,999 रुपये और 8 जीबी वेरिएंट 25,999 रुपये में पड़ेगा।
Samsung Galaxy M53 5G स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की सुपर एमोलेड-ओ डिस्प्ले है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। फोन के रियर में ग्लास बैक मिलेगा। बता दें कि स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर मौजूद है। बता दें कि फोन 16 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट भी ऑफर करता है।
4 रियर कैमरे: कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।
5000 एमएएच की बैटरी :25 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।