कोटा। भारत के बड़े लर्निंग प्लेटफॉर्म, अनएकेडमी ने जेईई, नीट यूजी और क्लास 8 से 12 के प्रत्याशियों के लिए ‘अनएकेडमी लर्निंग फेस्टिवल’ की घोषणा की, जिसके तहत 45 दिनों के लिए इसका प्लस सब्सक्रिप्शन आकर्षक मूल्य में प्रदान किया जाएगा।
इस ऑफर के तहत, अनएकेडमी जेईई, नीट यूजी और क्लास 8 से 12 की श्रेणियों में सभी लर्नर्स को अपना प्लस सब्सक्रिप्शन दे रहा है। वो 23 अप्रैल से पैंतालीस दिनों तक प्लस क्लासेज़ प्राप्त कर सकेंगे। यह ऑफर 30 अप्रैल तक प्राप्त किया जा सकता है। इसका सब्सक्रिप्शन लेकर लर्नर्स शीर्ष एजुकेटर्स के लाईव क्लास, रैंक प्रेडिक्शन के साथ टेस्ट सीरीज़, डाउट रिज़ॉल्यूशन, स्ट्रक्चर्ड कोर्स, नोट्स आदि का लाभ भी उठा सकेंगे।
यह अभियान शिक्षा को आम जनसमूह तक पहुंचाने एवं उच्च शिक्षा को देश के सभी लर्नर्स तक पहुंचाने के अनएकेडमी के लक्ष्य के अनुरूप है। यह ऑफर लर्नर को अतिरिक्त सहायता प्रदान करने, उन्हें परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद करने और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने में समर्थ बनाने के लिए डिज़ाईन किया गया है।