नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 316 रुपये के नुकसान से 51,872 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,188 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी भी 1,010 रुपये की गिरावट के साथ 65,443 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 66,453 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वैश्विक स्तर पर सोना 1,921 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी मामूली गिरावट के साथ 23.78 डॉलर प्रति औंस पर थी।