रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को धनिया की आवक 12 हजार बोरी की रही। स्टाकिस्टों का समर्थन मिलने से धनिया के भाव 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल तेज रहे।
कारोबारी सूत्रों के अनुसार धनिया के भाव 100 से 150 की तेजी के साथ खुले, जो बाद मे भी समान तेजी पर ही बंद हुए। गुरुवार को Ncdex पर धनिया वायदा में 450 रुपये प्रति क्विंटल का उछाला देखा गया था, लेकिन शुक्रवार को बाजार में तेजी का वैसा माहौल नजर नहीं आया।
थोड़ा हल्का सुधार दर्ज किया गया। लेवाली अच्छी रहने से कुछ पर्टिकुलर लेवालों की कमी से अन्य क्वालिटी के माल की अपेक्षा ईगल माल में लेवाली कमजोर रही। हल्के चालू व कम रेंज वाले माल में लेवाली जोरदार बनी रही। धनिया की प्रमुख किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-
धनिया बादामी चालू 10300 से 10700 रुपये, बादामी बेस्ट 10800 से 11100 रुपये, चालू ईगल 11000 से 11400 रुपये, बेस्ट ईगल 11500 से 11850 रुपये, स्कूटर 12000 से 12800 रुपये, रंगदार 13000 से 14000 रुपये, बेस्ट ग्रीन 14500 से 15800 रुपये, धनिया पुराना 9800 से 10900 रुपये प्रति क्विंटल ।