दिल्ली बाजार/ ऊंचे भाव पर मांग कमजोर रहने से खाद्य तेलों में गिरावट

0
152

नयी दिल्ली। मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट और ऊंचे भाव के कारण मांग कमजोर रहने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों समेत सभी खाद्य तेलों और तिलहन के भाव में गिरावट दर्ज की गई।

सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में 2.5 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में 0.10 प्रतिशत की तेजी थी। उन्होंने बताया घरेलू तेलों के सस्ता होने के कारण विदेशी तेलों की मांग घट रही है। मंडियों में सरसों दाने की आवक 7,00,000 बोरी से घटकर बुधवार को 6,50,000 बोरी के लगभग रह गई है।

सूत्रों के अनुसार, सस्ता होने के कारण सरसों तेल और सरसों रिफाइंड की खपत बहुत बढ़ रही है। पिछले तीस से चालीस वर्षों में ऐसा पहले बार है कि गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश में भारी मात्रा में सरसों तेल का रिफाइंड तेल बनाया जा रहा है। तेल इतिहास में ऐसा पहली बार है। कारोबारियों ने बताया कि सोयाबीन रिफाइंड दरअसल सरसों रिफाइंड तेल की तुलना में 10 से 12 रुपये प्रति किलो सस्ता है। बुधवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,540-7,590 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 6,860 – 6995 रुपये प्रति क्विन्टल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,885 रुपये प्रति क्विन्टल। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,625 – 2,815 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,385-2,460 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,435-2,535 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,750 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,300 रुपये प्रति क्विंटल।सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,250 रुपये प्रति क्विंटल।सीपीओ एक्स-कांडला- 14,250 रुपये प्रति क्विंटल।बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,550 रुपये प्रति क्विंटल।पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,100 रुपये प्रति क्विंटल।पामोलिन एक्स- कांडला- 14,850 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।सोयाबीन दाना – 7700-7750 रुपये प्रति क्विंटल।सोयाबीन लूज 7,400-7,500 रुपये प्रति क्विंटल।मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल।