Oppo A55s 5G 2022 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

0
322

नई दिल्ली। ओप्पो ने Oppo A55s 5G 2022 स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट Oppo Mobile फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है और फोन के फ्रंट में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच डिजाइन दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन :

डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: फोन में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। ओएस की बात करें तो फोन एंड्रॉयड पर आधारित कलरओएस 11.1 पर काम करता है।

कीमत: इस लेटेस्ट Oppo Smartphone की कीमत कंपनी ने CNY 1199 (लगभग 14,400 रुपये) तय की है, ये दाम फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फिलहाल फोन के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले मॉडल की कीमत से पर्दा नहीं उठाया गया है। फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लैक, गोल्ड और ब्रिस्क बूल।

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। साथ में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।

कैमरा: फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है।

कनेक्टिविटी और बैटरी: फोन में यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ, 5जी, जीपीएस, ए-जीपीएस, 4जी एलटीई और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।