नई दिल्ली। लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने आज अपने एक्स4 (X4) मॉडल के सिल्वर शैडो एडिशन (Silver Shadow Edition) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरूआती कीमत 71.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। चेन्नई स्थित बीएमडब्ल्यू प्लांट में बना ये नया एक्सक्यूसिव एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आता है।
बीएमडब्ल्यू एक्स4 सिल्वर शैडो एडिशन (BMW X4 Silver Shadow Edition) के पेट्रोल इंजन वैरिएंट में 252 hp की पॉवर वाला 2-लीटर इंजन है। यह गाड़ी मात्र 6.6 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 71.9 लाख रुपये से शुरू होती है।
इसके डीजल इंजन ऑप्शन में 265 hp वाला 3-लीटर इंजन है और यह 5.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी कीमत 73.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। बीएमडब्ल्यू ने कहा कि इस गाड़ी को आज से कंपनी की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।