क्रिप्टोकरेंसी शीबा इनू दो दिन में 36 फीसदी उछली, जानिए वजह

0
137

नई दिल्ली। Cryptocurrency News Today: मीम क्रिप्टोकरेंसी शीबा इनू (SHIBA INU) की कीमत में आज लगातार दूसरे दिन 18 फीसदी से अधिक तेजी आई। Robinhood Markets Inc. ने अपने प्लेटफॉर्म पर चार नई क्रिप्टोकरेंसीज को शामिल किया है। इनमें शीबा इनू भी शामिल है। यह वजह है कि इस क्रिप्टो की कीमत में तेजी दिख रही है। पिछले दो दिनों में इसकी कीमत में 36 फीसदी तेजी आई है। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) के मुताबिक 12.45 बजे यह 18 फीसदी की तेजी के साथ 0.002127 रुपये पर ट्रेड कर रही थी।

इस बीच दुनिया की टॉप क्रिप्टोकरेंसीज में बुधवार को मिलाजुला प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। दुनिया की सबसे पुरानी, सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 39,961 रुपये यानी 39,913 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। कई दिनों के बाद इसकी कीमत 40,000 डॉलर के करीब पहुंची है। पिछले साल नवंबर की शुरुआत में इसकी कीमत 68,000 डॉलर के पार पहुंच गई थी।

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war), महंगाई, बढ़ती ब्याज दरों और इकनॉमिक ग्रोथ के सुस्त पड़ने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। जानकारों का कहना है कि निवेशकों ने शॉर्ट टर्म फायदे के लिए एक बार फिर क्रिप्टोकरेंसीज का रुख करना शुरू कर दिया है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो इथेरियम (Ethereum) करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 2,42,226 रुपये यानी 3,056 डॉलर पर पहुंच गई है। मीम क्रिप्टो डॉगकॉइन (Dogecoin) भी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 11.0675 रुपये पर ट्रेड कर रही है।

कारोबार जगत के 20 से अधिक सेक्टर से जुड़े बेहतरीन आर्टिकल और उद्योग से जुड़ी गहन जानकारी के लिए आप इकनॉमिक टाइम्स की स्टोरीज पढ़ सकते हैं। इकनॉमिक टाइम्स की ज्ञानवर्धक जानकारी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।