कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को संसदीय क्षेत्र कोटा में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। बिरला सुबह 9 बजे दिल्ली से हवाई मार्ग से करौली पहुंचेगे। वे यहां कर्नल किरोड़ी बैंसला के पैतृक गांव मूंडिया में उनके आवास पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। दोपहर 11.30 बजे वे हवाई मार्ग से ही रामगंजमंडी पहुंचेगे। दोपहर 11.45 बजे वे संगीनी जैन सोशल ग्रुप की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में सम्मिलित होंगे।
लोक सभा अध्यक्ष दोपहर 12.30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सातलखेड़ी से हर परिवार स्वस्थ, हर गांव स्वस्थ अभियान का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 13.30 बजे रामगंजमंडी स्थित मेड़तवाल धर्मशाला में सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित शिविर में दिव्यांग व वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण वितरित करेंगे। वे पूर्व में तय कार्यक्रमों के लिए बुधवार शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
लोक सभा अध्यक्ष गुरुवार को दिल्ली से हवाई मार्ग से कोटा पहुंचेगे। दोपहर 10.30 बजे महावीर जयंती के अवसर पर दशहरा मैदान में आयोजित जन्मकल्याणक महोत्सव में भाग लेगें। 12.30 बजे सीएडी सर्किल स्थित डॉ. अम्बेडकर भवन में आयोजित जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे।
स्पीकर बिरला शाम 5.30 बजे सुभाष नगर स्थित देव सामुदायिक भवन में वीर गुर्जर विकास समिति के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करेंगे। वे यहां सांसद कोष से निर्मित हॉल का लोकार्पण भी करेंगे। लोक सभा अध्यक्ष शुक्रवार रात 9 बजे बैरवा नवयुवक विकास समिति के नि:शुल्क कन्या विवाह, पंच कुंडीय यज्ञ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वे शुक्रवार को ही रेलमार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
स्पीकर बिरला कर्नल बैंसला को देंगे श्रद्धांजलि
करौली। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार करौली आएंगे, वे कर्नल किरोड़ी बैंसला के पैतृक गांव मूंडिया पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। बिरला सुबह 9.30 बजे हवाई मार्ग से मूंडिया पहुंचेगें। यहां से वे कर्नल बैंसला के आवास जाकर परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करेंगे। करीबन एक घंटा रूकने के बाद वे कोटा के लिए के रवाना हो जाएंगे।