मुंबई। सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। RBI की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक के बाद बाजार में गिरावट देखी गई। 12 बजे के बाद इसमें फिर से तेजी आई। सेंसेक्स 412.23 (0.70%) अंक की बढ़त के साथ 59,447.18 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 144.80 (0.82%) अंक की बढ़त हासिल की यह 17,784.35 पर बंद हुआ। मीडिया (0.66%), FMCG (2.03%) और मेटल (2.07%) इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी रही।
सेंसेक्स 222 पॉइंट की बढ़त के साथ 59,256.97 पर खुला। जबकि निफ्टी में 45.40 (0.26%) अंक की बढ़त रही। यह 17,698.15 पर खुला। इसने पूरे कारोबारी दिन में 59,654.44 का ऊपरी और 58,876.36 का निचला स्तर बनाया।
बैंक शेयर्स में तेजी
RBI की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक के बाद एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी, एसबीआई लाइफ, मुथूट फाइनेंस, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट फाइनेंशियल सर्विस में टॉप गेनर्स में रहे, जो 0.2% से 6.6% तक बढ़े। दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और पीरामल एंटरप्राइजेज में 1-1 प्रतिशत की गिरावट आई।
ऑटो क्षेत्र के शेयर में मिलीजुली बढ़त रही। टाटा मोटर्स, टीवीएस मोटर और अशोक लीलैंड में करीब 1-2 फीसदी की तेजी रही, लेकिन मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो 0.6% तक फिसले।
मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में बढ़त
BSE का मिडकैप इंडेक्स 244.36 (0.97%) अंको की बढ़त के साथ 25,314.17 पर बंद हुआ। साथ ही स्मॉल कैप इंडेक्स भी 290.93 (0.99%) अंक की बढ़त के साथ 29,765.63 पर बंद हुआ। मिडकैप में चोलामंडलम (8.20%), यूनियन बैंक (2.33%), BEL (2.35%), रुचि सोया (11.80%), HAL (2.39%), TVS मोटर्स (2.42%) की बढ़त रही। जबकि क्रिसिल (1.01%) अडाणी पावर (4.99%), ऑयल (1.26%) और ओबरॉय रियल्टी (2.36%) के स्टॉक्स में गिरावट रही। वहीं स्मॉल कैप में अरमान फाइनेंशियल, सूर्योदय, PPL,जुआरी और जेपी एसोशिएट में रही।
10 सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त रही
निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में 10 में बढ़त रही। सिर्फ आईटी इंडेक्स ऐसा रहा जिसमें गिरावट रही। जबकि FMCG और मेटल में 2% से ज्यादा की बढ़त रही। बैंक, ऑटो, मीडिया, फाइनेंशियल सर्विस, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक, फार्मा और रियल्टी में बढ़त है।