Honor Play 6T और Honor Play 6T Pro फोन लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

0
163

नई दिल्ली। Honor कंपनी ने मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन Honor Play 6T और Honor Play 6T Pro को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के ये दोनों स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए हैं। चीन में ऑनर प्ले 6T की शुरुआती कीमत 1199 युआन (करीब 14,200 रुपये) और ऑनर प्ले 6T प्रो की शुरुआती कीमत 1599 युआन (करीब 19 हजार रुपये) है।

कंपनी के ये लेटेस्ट स्मार्टफोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। नए हैंडसेट्स 48 मेगापिक्सल तक के प्राइमरी कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट से लैस हैं। चीन में ये दोनों डिवाइस प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध हैं और इनकी सेल इस महीने के आखिर में शुरू होगी।

Honor Play 6T के स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का TFT LCD पैनल दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। ऑनर का यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 22.5 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Honor Play 6T Pro के स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1080×2388 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का TFT LCD पैनल दे रही है। 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर ऑफर कर रही है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 40 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।