राजस्थान PTET 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

0
355

जोधपुर। राजस्थान पीटीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क 15 अप्रैल 2022 तक जमा किया जा सकता है। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय द्वारा आधिकारिक वेबसाइट ptetraj2022.com पर इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया है। बीएड एवं 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड एवं बीएससी-बीएड कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पहले 31 मार्च थी। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने नोटिस में कहा है कि शेष अन्य तिथि व शर्तें पहले की तरह ही रहेंगी।

ग्रेजुएट उम्‍मीदवार पीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं। प्री बीए बीएड बीएससी बीएड 2022 एडमिशन टेस्‍ट में शामिल होने के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पीटीईटी परीक्षा के जरिए राज्य के सभी गवर्नमेंट एवं प्राइवेट शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स करवाया जाता है।

आपको बता दें कि पीटीईटी का जिम्मा सात साल बाद फिर से जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर को सौंपा गया है। पिछले तीन साल से पीटीईटी की जिम्मेदारी बीकानेर के डूंगर कॉलेज के पास थी। शिक्षा सत्र 2022-23 में बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम व बीए-बीएड, बीएससी-बीएड चार वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम के लिए नोडल एजेंसी जय नारायण विश्वविद्यालय जोधपुर को बनाया गया है।

अभ्यर्थी पीटीईटी से जुड़ी जानकारी www.ptetraj2022.com, www.ptetraj2022.org से हासिल कर सकते हैं। वर्ष 2021 की पीटीईटी में 5.46 लाख युवाओं ने आवेदन किया था। जबकि 2020 में इस परीक्षा के लिए कुल 4,80,926 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। देखिये नोटिफिकेशन