मुंबई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। थोड़ी देर बाद इसमें बढ़त दिखी। सुबह 10:40 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 243.34 अंक की बढ़त के साथ 58,811.85 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 71.90 अंक की बढ़त के साथ 17,536.65 पर कारोबार कर रही है।
BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी 50 के फाइनेंशियल और ऑटो शेयर्स में गिरावट रही, जिससे नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। BSE सेंसेक्स 22 अंक गिरकर 58,546 पर शुरू हुआ, जबकि निफ्टी सिर्फ 7 अंक नीचे 17,457 पर था।
सेंसेक्स में NTPC, पावरग्रिड, टाटा स्टील, HDFC बैंक, महिंद्रा, एशियन पेंट्स, विप्रो और एक्सिस बैंक में बढत रही। जबकि सनफॉर्म, ICICI बैंक, नेस्ले इंडिया और टाइटन के शेयर में गिरावट रही।
11 सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त
निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स फार्मा (0.19), IT (0.17), फिन सर्विस (0.43), और PSU बैंक (-1.33), प्राइवेट बैंक, रियलटी (1.12), ऑटो, FMCG, मीडिया सहित सभी में बढ़त रही।