‘द कश्मीर फाइल्स’ यूएई में बिना कट्स के होगी रिलीज, विवेक ने इसे बड़ी जीत बताया

0
266

मुंबई। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बड़ी जीत हासिल कर ली है। लंबी लड़ाई के बाद ‘द कश्मीर फाइल्स’ अब UAE में 7 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।

इस बात की जानकारी देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है। निर्देशक लिखते हैं, “संयुक्त अरब अमीरात के सेंसर बोर्ड ने द कश्मीर फाइल्स को पास कर दिया है। यह फिल्म बिना किसी कट और 15+ की रेटिंग के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि विशेष रूप से, 1990 के पलायन के दौरान कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का दस्तावेजीकरण करने वाली इस फिल्म को पहले अज्ञात कारणों से संयुक्त अरब अमीरात में प्रतिबंधित कर दिया गया था। यह फिल्म अब 7 अप्रैल को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट को साझा करते हुए ‘हर हर महादेव’ लिखा है। वहीं ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम अब फिल्म को सिंगापुर में रिलीज करने पर काम कर रही है।

ब्रिटिश संसद में बोलेंगे विवेक अग्निहोत्री
इस बीच, दुनिया भर में आलोचनात्मक प्रशंसा प्राप्त करने के बाद अब विवेक अग्निहोत्री को ब्रिटिश संसद में आमंत्रित किया गया है। निर्देशक को 1990 के दशक के दौरान कश्मीरी पंडितों के साथ हुए हत्याचारों के बारे में बताने के लिए बुलाया गया है। उम्मीद है कि विवेक अग्निहोत्री अपनी पत्नी और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री पल्लवी जोशी के साथ अप्रैल में यूके जांए।

अब तक का कलेक्शन 234 करोड़ रुपये के पार
राम चरण और जूनियर एनटीआर की आरआरआर से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करने के बावजूद, अपनी रिलीज़ के तीसरे सप्ताह में अनुपम खेर अभिनीत फिल्म 250 करोड़ रुपये के क्लब की ओर दौड़ रही है। बुधवार यानी 30 मार्च तक इसका कलेक्शन 234.03 करोड़ रुपये को पार कर गया है। अनुपम खेर के साथ इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, चिन्मय मंडलेकर, प्रकाश बेलावाड़ी, भाषा सुंबली, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी भी हैं।