Samsung Galaxy A Series के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च, तीन अपडेट

0
226

नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) ने कल A Series के दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। साथ ही कुछ हालिया लॉन्च A-सीरीज स्मार्टफोन को अपडेट जारी किया है। Samsung की तरफ से Galaxy A73 5G और Galaxy A33 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसके अलावा Galaxy A13, Galaxy A23 और Galaxy A53 5G को कुछ अपडेट के साथ पेश किया गया है।

स्मार्टफोन्स की कीमत : Galaxy A53 5G के 6GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34499 रुपये है, जबकि 8GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35999 रुपये रखी गई है।

Galaxy A23 के 6GBरैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19499 रुपये और 8GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20999 रुपये है। वहीं Galaxy A13 के 4GBरैम +64GB मॉडल की कीमत 14999 रुपये, 4GB रैम+128GB मॉडल की कीमत 15999 और 6GBरैम+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17499 रुपये है
Samsung Galaxy A73 5G स्मार्टफोन Samsung.com, रिटेल स्टोर्स और कुछ चुनिंदा ऑनलाइन पोर्टल्स पर प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी कीमत का जल्द ऐलान किया जा सकता है।

चार कलर ऑप्शंस: Galaxy A53 5G, Galaxy A33 5G, Galaxy A23 और Galaxy A13 को चार कलर ऑप्शंस- पीच, ब्लू, ब्लैक और वाइट में उपलब्ध कराया जाएगा।

Galaxy A73 के स्पेसिफिकेशन: Galaxy A73 5G में 6.7-इंच की FHD इंफिनिटी-O सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 800nits की ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन(Optical Image Stabilisation) के साथ 108MP मुख्य कैमरा है। Galaxy A73 5G में स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर मिलता है और इसे तीन कलर ऑप्शंस- Awesome Mint, Awesome Gray, and Awesome White में उपलब्ध होगा।

Galaxy A33 5G के स्पेसिफिकेशन: Galaxy A33 5G में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और स्टीरियो स्पीकर दिए गए है।इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरी सेटअप मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 48MP मैन लेंस है। Galaxy A33 5G में भी5nm Exynos 1280 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Galaxy A23 के स्पेसिफिकेशन: Galaxy A23 में 6.6-इंच का FHD+ डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और ब्लर फ्री फोटोग्राफी फीचर के साथ 50MP मैन लेंस है। Galaxy A23 में स्नैपड्रैगन 680 4G प्रोसेसर और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh का बैटरी मिलती है।

Galaxy A13 के स्पेसिफिकेशन्स: Galaxy A13 में 6.6-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में 50MP का क्वाड कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Galaxy A13 में Exynos 850 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी दी गई है।

Galaxy A53 5G के स्पेसिफिकेशन:Galaxy A53 5G में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। इसके साथ ही इसमें ब्लर फ्री फोटोग्राफी के लिए 64MP OIS कैमरा भी दिया गया है। Galaxy A53 5G में 5nm Exynos 1280 प्रोसेसर मिलता हैI बता दें कि यह स्मार्टफोन 4 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा।