मुंबई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को निवेशकों के समर्थन से शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान से हुई। सुबह 10 :32 बजे मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 195.2 अंक बढ़कर 57,788.69 पर कारोबार कर रहा था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 209 अंकों की उछाल के साथ 57,803 के स्तर पर खुला। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक में भी तेजी आई और इसने 63 अंकों की बढ़त के साथ 17285 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। बाजार में कारोबार शुरू होने के दौरान 1378 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, 517 शेयर गिरावट के साथ खुले, जबकि 87 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।
कल 57,593 के स्तर पर बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी सत्र सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 231 अंक की उछाल के साथ 57,593 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 69 अंक की बढ़त लेते हुए 17,222 के स्तर पर बंद हुआ था।