राजस्थान में पेट्रोल 117 रुपये लीटर के पार, डीजल के दाम में लगा शतक

0
206

नई दिल्ली/कोटा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में चार डॉलर प्रति बैरल की गिरावट के बावजूद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे और डीजल में 70 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। इस तरह आठ दिन में सातवीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही राजस्थान में वैट की दर अधिक होने से देश में पेट्रोल सबसे महंगा हो गया है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 117 रुपये हो गई है। डीजल के दाम भी करीब 100 रुपये लीटर पर पहुंच गया है।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100.21 रुपये और डीजल की कीमत 91.47 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल 88 पैसे महंगा होकर 117.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 71 पैसे बढ़कर 99.96 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इसी तरह कोटा में पेट्रोल 88 पैसे महंगा होकर 111.78 रुपये और डीजल 71 पैसे बढ़ कर 95.11 रुपये प्रति लीटर हो गया।

22 मार्च 2022 से पेट्रोलियम ईंधनों में दाम वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ। तब से सिर्फ एक दिन छोड़ कर शेष सात दिन दाम बढ़े। इस तरह से आठ दिनों में ही पेट्रोल चार रुपये 80 पैसा प्रति लीटर महंगा हो गया। पेट्रोल की कीमत में पांच बार 80 पैसे, एक बार 50 पैसे और एक बार 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

आठ दिन में ही डीजल हुआ 4.80 रुपये महंगा
पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार (Diesel Market) ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना (Manufacturing of Diesel) महंगा पड़ता है। लेकिन भारत के खुले बाजार (Retail Market) में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। इस साल 22 मार्च से डीजल की कीमतें पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा बढ़ी हैं। इस बीच सात किस्तों में ही डीजल 4.80 रुपये महंगा हो गया है।

पेट्रोल और डीजल के आज के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली100.2191.47
मुंबई115.0499.25
चेन्नई105.9496.00
कोलकाता109.6894.62
भोपाल112.4695.81
श्रीगंगानगर 117.1499.96
कोटा111.78 95.11