कोटा नागरिक सहकारी बैंक ने ओटीएस योजना की अवधि बढाई: राजेश बिरला

0
227
फाइल फोटो

कोटा। कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि वन टाइम सेटलमेंट (OTS) योजना-2019 (संशोधित) के तहत मार्च 2020 से पूर्व के एनपीए ऋणों पर ब्याज व पेनल्टी की छूट की सौगात लेकर आया है। इस योजना के तहत साधारण ब्याज पर ऋण खातों का समाधान कर दिया जाएगा। बिरला ने बताया कि मृतक ऋणी के प्रकरण में मृत्यु दिनांक से शत प्रतिशत ब्याज की छूट का ओटीएस योजना मे लाभ दिया जायेगा। बैठक में इस योजना को 30 जून तक बढाने की स्वीकृति दी गई है ।

कोटा नागरिक सहकारी बैंक लि.कोटा की संचालक मण्डल व ऋण कमेटी की बैठक रावतभाटा रोड स्थित प्रधान कार्यालय में अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रबंध निदेशक बीना बैरवा ने बताया कि बैठक में नए सदस्यों की स्वीकृति, आय-व्यय पर विचार, अवधि पार ऋण व एनपीए की समीक्षा व मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की समीक्षा की गई।

2.60 करोड से अधिक का ऋण स्वीकृत
ऋण बैठक में 41 सदस्यों को लगभग 2.60 करोड रुपये से अधिक का ऋण स्वीकृति दी गई है। रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार स्टेच्यूरी ऑडिट पॉलिसी को अनुमोदित किया गया। बैठक में नए 69 सदस्य को सदस्यता प्रदान की गई।

लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना का दायरा बढ़ाया
अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि नागरिक सहकारी बैंक उद्यमियो के लिए ऋणों का लाभ दे रहा था अपनी सेवाओं में विस्तार करते हुए बोर्ड ने लघु उद्योगों के साथ व्यापारियों के लिए 2 करोड़ रुपये तक ऋण देने की स्वीकृति दी है। बिरला ने बताया कि मुख्यमंत्री लघु उघोग प्रोत्साहन योजना के तहत ऋण वितरित किए जाऐंगे। बिरला ने बताया कि जनता के व्यवसाय के विस्तार हेतु बैंक ऋण की सुविधा उपलब्ध की गई है और इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को जिला उद्योग केन्द्र कोटा द्वारा लोन के साथ साथ 5% से 8% तक की ब्याज सब्सिडी भी प्रदान की जायेगी।

बैंक लाभ में बढोतरी
प्रबंध निदेशक बीना बैरवा ने बताया कि अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला के निर्देशन मेंं बैंक निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर हुआ है। आय-व्यय समीक्षा के अनुसार 22 फरवरी तक बैंक का लाभ 20.40 करोड रुपये हो गया है।

जमा पर ब्याज पर होगी समीक्षा
प्रबंध निदेशक बीना बैरवा ने बताया कि बैंक ने बोर्ड बैठक में बैंक की सावधि जमाओं पर ब्याज दरों की बढाने का फैसला लिया है। 2 वर्ष से अधिक व 5 वर्ष तक की जमा पर ब्याज वृद्धि करते हुए 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत करने के निर्णय को स्थाई करते हुए अप्रेल माह तक बढाया है। अप्रैल माह की बोर्ड बैठक में समीक्षा की जाएगी।

संचालक मण्डल की बैठक में उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाडा एवं संचालक महेंद्र कुमार शर्मा, ऐश्वर्य जैन, ओम प्रकाश मेहरा, सुरेश काबरा, महावीर सुवालका, राकेश जैन, रामदुलारी एवं व बैंक अधिकारी बिहारी लाल दाधिच उपस्थित रहे।