Poco X4 Pro 5G फोन 67W फास्ट चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

0
138

नई दिल्ली। Poco X4 Pro 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में 6.67 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, एंड्रॉइड 11, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है।

Poco X4 Pro 5G की कीमत: इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं,इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इसे Flipkart से को खरीदा जा सकेगा। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। इसे Flipkart से को खरीदा जा सकेगा। HDFC बैंक के ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसे लेजर ब्लू, लेजर ब्लैक और पोको येलो कलर में खरीदा जा सकेगा।

Poco X4 Pro 5G के फीचर्स: Poco X4 Pro 5G में 6.67 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस है। इसमें 6GB और 8GB रैम दी गई है। साथ ही 128GB स्टोरेज दी गई है जिसे 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जिस पर MIUI 13 की स्कीन दी गई है।

ट्रिपल रियर कैमरा: Poco X4 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 64MP का है। दूसरा 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और तीसरा 2MP मैक्रो शूटर है। फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। वहीं, 5000 एमएएच की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध कराई गई है।