महिंद्रा की eKUV100 इलेक्ट्रिक कार 10 लाख रुपये से कम में हो सकती है लॉन्च

0
168

नई दिल्ली। Mahindra eKUV100 : इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स के साथ ही एमजी मोटर और ह्यूंदै मोटर्स को टक्कर देने के लिए महिंद्रा भी इस साल एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें ला रही हैं, जिनमें एक सस्ती कार महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक भी होगी। साल 2020 के ऑटो एक्सपो में इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया गया था और अब इस साल फेस्टिवल सीजन में इसे भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा। इस साल जुलाई में महिंद्रा अपनी 3 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी दुनिया के सामने पेश करने वाली है।

महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक को इस साल के अंत तक लॉन्च किए जाने की खबरें आ रही हैं। Mahindra eKUV100 का मुकाबला टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक के साथ ही मारुति और अन्य कंपनियों की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों से होगी। इस एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार में 15.9kWh का बैटरी पैक लगा होगा, जो कि 54 bhp (40kW) तक की पावर और 120 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक का लुक इसके प्रोटोटाइप वर्जन से काफी मिलता-जुलता होगा और इसमें कंपनी अच्छे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दे सकती है, जो कि मौजूदा समय में बेहद जरूरी हैं।

बैटरी रेंज और संभावित कीमत
Mahindra eKUV100 की बैटरी रेंज के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी तो नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसे सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं। वहीं चार्जिंग की बात करें तो इसे घर में रेगुलर एसी चार्जर से 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा और फास्ट चार्जिंग पॉइंट पर तो इसे एक घंटे से कम में फुल चार्ज किया जा सकेगा। संभावित कीमत की बात करें तो महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक को भारत में 9 लाख रुपये से लेकर 11 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।