नई दिल्ली। Realme GT Neo 3 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। फोन को ग्लॉस ब्लैक के साथ तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन को अल्ट्रा स्लिम और लाइटवेट डिजाइन में पेश किया गया है। Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन का वजन 188 ग्राम है। जबकि थिकनेस 8.2mm है। Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Realme का दावा है कि इस फोन को 5 मिनट में जीरो से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा।
कीमत
6GB + 128GB – CNY 1999 (करीब 24,000 रुपये)
8GB + 128GB – CNY 2299 (करीब 27,600 रुपये)
8GB + 256GB – CNY 2599 (करीब 31,200 रुपये)
फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। जिसकी कीमत इस प्रकार है-
8GB + 256GB – CNY 2699 (करीब 32,400 रुपये)
12GB + 256GB – CNY 2899 (करीब 34,800 रुपये)
स्पेसिफिकेशन्स:Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रूीन रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन को पंच-होल कटआउट के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ पेश किया गया है। पोन को रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 सेंसर सपोर्ट के साथ आता है। फोन के मेन कैमरे को ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है।
कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर: Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8100 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। फोन को ड्यूल स्पीकर्स के साथ Dolby Atmos सपोर्ट दिया जाएगा। फोन एंड्राइड 12-बेस्ड Realme UI 3.0 आउट ऑफ द बॉक्स काम करेगा। फोन 12 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन का 4500mAh बैटरी मॉडल 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। जबकि 5000mAh मॉडल को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा।