नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार भारत में बढ़ता जा रहा है, जहां कई स्टार्टअप्स कंपनियां अपना लक आजमा रही है। इसी क्रम में NIJ Electric Vehicles ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Accelero+ को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरूआती कीमत 53,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
फीचर्स: Accelero+ में इसमें सीट के साथ बैकरेस्ट, ग्रैब रेल, चौड़ा फुट बोर्ड, स्पोर्टी ओआरवीएम, हाइड्रोलिक सस्पेंशन और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। फीचर्स के मामले में यह स्कूटर काफी एडवांस है। इसमें डिजिटल डिस्प्ले, यूएसबी सॉकेट, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स गियर, थेफ्ट प्रोटेक्शन, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट लॉक/अनलॉक समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर का कर्ब वजन केवल 86 किलोग्राम है जिसके वजह से यह बेहतर टॉर्क देने में सक्षम है। स्कूटर में अधिकतम 150 किलोग्राम का भार ले जाया जा सकता है। इसमें आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक मिलता है, वहीं सस्पेंशन के लिए आगे और पीछे हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक फोर्क लगाया गया है।
चार्जिंग और रेंज: Accelero+ में तीन राइडिंग मोड- इको, सिटी और स्पोर्ट्स दिए गए हैं। इको मोड में इसे फुल चार्ज पर 190 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, जबकि सिटी मोड में यह 140 किलोमीटर की रेंज देती है। स्पोर्ट्स मोड में यह स्कूटर हाईवे पर चलाई जा सकती जहां यह 100 किलोमीटर की रेंज देगी। इसके लीड एसिड बैटरी मॉडल को पूरी तरह चार्ज होने में 6-8 घंटों का समय लगता है, जबकि लिथियम बैटरी मॉडल केवल 3-4 घंटे में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। स्कूटर में बीएलडीसी हाई टॉर्क मोटर लगाया गया है, जो IP6 रेटिंग के साथ आता है और पूरी तरह वाटरप्रूफ है। Accelero+ एक पेट्रोल स्कूटर के जैसे अच्छी स्पीड पर चलाई जा सकती है। इसकी टॉप स्पीड 55-60 किमी/घंटा है। बता दें कि NIJ Electric Vehicles भारतीय बाजार में पहले से टीम मॉडलों की बिक्री कर रही है जिसमें QV60, Flion और Accelero शामिल है।
डिजाइन: NIJ Accelero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी स्टाइलिश डिजाइन में पेश की गई है। इसमें सभी लाइटिंग एलईडी में दी गई हैं। स्कूटर के फ्रंट एप्रन में हेडलाइट को लगाया गया है जबकि इसके दोनों ओर एलईडी टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। स्कूटर में ‘V’ आकर में एलईडी डीआरएल दिया गया है जो इसे शानदार लुक दे रहा है। स्कूटर को चार रंग में उपलब्ध किया गया है जिसमें इम्पीरियल रेड, ब्लैक ब्यूटी, पर्ल व्हाइट और ग्रे टच शामिल हैं।
कीमत: यह हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में दो वैरिएंट- लिथियम आयन बैटरी और लीड एसिड बैटरी में पेश की गई है, जिनकी कीमत क्रमशः 69,000 रुपये और 53,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।