‘The Kashmir Files’ देख आदित्य और यामी बोले, ‘सच जानने में 32 साल लगे’

0
183

मुंबई। फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) रिलीज के पहले से ही चर्चा में बनी हुई थी। फिल्म को रिलीज के बाद से ही दर्शकों से तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और तेजी से माउथ पब्लिसिटी मिल रही है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे फोटोज- वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जहां फिल्म की खूब तारीफ हो रही है। इस बीच निर्माता- निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) और उनकी पत्नी व बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम धर (Yami Gautam Dhar) ने ट्वीट किया है।

आदित्य धर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आपने ऐसे ढेर सारे वीडियोज देखे होंगे जहां कश्मीरी पंडित, फिल्म द कश्मीर फाइल्स को देखकर रो पड़े… ये भावनाएं असल हैं। ये दिखाता है कि हमने कितने लंबे वक्त तक एक समुदाय के रूप में अपने दर्द और त्रासदी को दबाए रखा। हमारे पास रोने के लिए कोई कंधा नहीं था और हमारी दलीलों को सुनने के लिए कोई कान नहीं था। ये फिल्म सच दिखाने के लिए की साहस भरी कोशिश है। हमें इस त्रासदी को छिपाकर रखने के लिए मजबूर होना पड़ा। हमने यह उम्मीद करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की कि समय हमारे घावों को भर देगा। लेकिन हम गंभीर रूप से गलत थे। जख्म अभी बाकी हैं।’

आदित्य ने आगे लिखा, ‘हम में से लगभग सभी आज भी मानसिक, भावनात्मक और यहां तक ​​कि शारीरिक रूप से भी पीड़ित हैं। यह सिर्फ आतंकवाद ही नहीं था जिसने इतने लोगों की जान ली, बल्कि यह भी था कि माइग्रेशन के बाद क्या हुआ। इतनी गरिमा के साथ हमारा पालन-पोषण करने के लिए हमारे बड़ों को सलाम। सभी बाधाओं और अत्याचारों के खिलाफ, उन्होंने सुनिश्चित किया कि हमें सर्वोत्तम शिक्षा मिले, और हमारे देश को गौरवान्वित किया।’

इससे बेहतर फिल्म नहीं बना सकता..
इसके बाद अपने आखिरी ट्वीट में आदित्य ने लिखा, ‘मैं खुद एक निर्देशक होने के बाद भी अपनी इस त्रासदी पर इससे बेहतर फिल्म नहीं बना सकता था। विवेक और अनुपम जी को मेरा सलाम है। कृपया भारत के सबसे देशभक्त और वफादार समुदायों में से एक की दुखद सच्ची कहानी जरूर देखें।’ आदित्य के इन ट्वीट्स पर सोशल मीडिया यूजर्स तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं।

32 साल और एक फिल्म लगी
आदित्य के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उनकी पत्नी व एक्ट्रेस यामी गौतम ने लिखा, ‘एक कश्मीरी पंडित (आदित्य धर) से विवाहित होने के कारण, मैं इस शांतिप्रिय समुदाय के अत्याचारों के बारे में पहले से जानती हूं। लेकिन देश के अधिकतर लोग अभी भी इससे अंजना हैं। सच्चाई जानने में हमें 32 साल और एक फिल्म लगी। #TheKashmirFiles को जरूर देखें और सपोर्ट करें।’