सीबीएसई ने जारी की टर्म 2 परीक्षा की डेटशीट, देखें पूरा टाइम टेबल

0
199

नई दिल्ली। CBSE Term 2 Datesheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने टर्म 2 परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं की डेटशीट (CBSE Term 2 Datesheet 2022) जारी कर दी है। सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित होगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं (CBSE Term 2 Exam 2022) 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित की जाएगी।

10वीं और 12वीं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। 10वीं और 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चलेगी। कुछ परीक्षाएं 10:30 से 12:30 तक भी होगी। सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा बचे हुए 50 फीसदी सिलेबस के लिए आयोजित की जाएगी। क्वेश्चन पेपर में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।

सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा के प्रश्न पत्र में केस-आधारित, स्थिति-आधारित, ओपन-एंडेड शॉर्ट आंसर और दीर्घ उत्तर प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे और यह दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा।

छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर 10वीं और 12वीं की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

CBSE 10th Datesheet

CBSE 12th Datesheet

कभी भी आ सकता है टर्म 1 का रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा टर्म 2 की डेटशीट जारी किए जाने के बाद अब छात्रों के टर्म 1 के रिजल्ट का इंतजार कभी भी खत्म हो सकता है। सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के छात्रों का रिजल्ट कभी भी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जा सकता है। हालांकि सीबीएसई ने रिजल्ट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। टर्म I परीक्षा के बाद किसी भी छात्र को पास, कम्पार्टमेंट या एसेंशियल रिपीट की श्रेणी में नहीं रखा जाएगा। कक्षा 10, 12 का अंतिम रिजल्ट टर्म 2 परीक्षाओं के बाद घोषित किया जाएगा।