नई दिल्ली। ओप्पो ने अपने लेटेस्ट 5G हैंडसेट Oppo Reno7 Z 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन को अभी थाइलैंड में लॉन्च किया गया है। ओप्पो का यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। कंपनी के इस फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ कई जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 60Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिग रेट के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन 8जीबी के LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दे रही है।
फोटोग्राफी के लिए ओप्पो के इस लेटेस्ट फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 12 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में कंपनी ड्यल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।