नई दिल्ली। Apple का iPhone अब आपके बजट में मात्र 16000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस दौरान नया iPhone SE डिवाइस लॉन्च कर सकती है। यह कंपनी का तीसरा किफायती आईफोन होगा। इस वजह से Apple iPhone SE को कम से कम कीमत में बेचा जा रहा है। ई-कॉमर्स पोर्टल, फ्लिपकार्ट Apple iPhone SE को ₹15,499 में बेच रहा है। आइए जानते हैं की कैसे आप इस फोन को इतने सस्ते में खरीद सकते हैं:
ऑफर
Apple iPhone SE पर फ्लिपकार्ट 24 प्रतिशत की छूट दे रहा है। इस फोन की ओरिजिनल कीमत ₹39,900 है, फ्लिपकार्ट पर iPhone SE को सीधे ₹30,299 में बेचा रहा है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट आपके पुराने स्मार्टफोन पर एक्सचेंज वैल्यू भी दे रहा है। आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज पर ₹14,800 तक की छूट पा सकते हैं। जिसके बाद Apple iPhone SE की कीमत को घटाकर ₹15,499 हो जाती है।
iPhone SE 2020 के स्पेसिफिकेशन
iPhone SE 2020 में 4.70 इंच की 750×1334 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर की बात की जाए इस आईफोन में Apple A13 Bionic प्रोसेसर आता है। कैमरा के मामले में इस आईफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी के लिए इस आईफोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्टोरेज के मामले में इस आईफोन में 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
iPhone SE 3 8 मार्च को होगा लॉन्च
अफवाहों से पता चलता है कि Apple अपने iPhone SE 2022 को केवल $300 (यानी लगभग 22,500 रुपये) से कम में सेल करने का प्लान बना रहा है। लीक से पता चलता है कि iPhone SE 3 फोन 8 मार्च, 2022 को लॉन्च हो सकता है। आईफोन एसई 3 (2022) एप्पल ए15 बायोनिक चिपसेट को स्पोर्ट करेगा। फोन 3GB रैम के साथ आ सकता है। स्टोरेज के मामले में, फोन 129GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। बेहतर फोटोग्राफी अनुभव के लिए iPhone SE 3 में सिंगल 12-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर और बाहरी X60M 5G बेसबैंड चिप है।