रिलायंस के अधिग्रहण के बाद रॉकेट की तरह बढ़े फ्यूचर ग्रुप के शेयर

0
375

मुंबई। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने कम से कम 200 फ्यूचर रिटेल स्टोरों का संचालन प्रभावी रूप से अपने हाथों में ले लिया है। वहीं, कंपनी के कर्मचारियों को नौकरी की पेशकश भी की है। इस खबर के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को फ्यूचर समूह की कंपनियों के शेयर रॉकेट की तरह बढ़े। फ्यूचर समूह की प्रमुख कंपनियां- फ्यूचर रिटेल, फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन, फ्यूचर एंटरप्राइजेज और फ्यूचर कंज्यूमर के शेयर में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

  • फ्यूचर एंटरप्राइजेज:9.33 रुपए (13.37 फीसदी बढ़ोतरी)
  • फ्यूचर कंज्यूमर: 7.28 रुपए (6.12 फीसदी बढ़ोतरी)
  • फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन: 54.40 रुपए (5.63 फीसदी बढ़ोतरी)
  • फ्यूचर रिटेल: 48.85 रुपए (6.66 फीसदी बढ़ोतरी)

बीते शनिवार को ऐसी खबरें आई थीं कि रिलायंस रिटेल ने उन परिसरों का कब्जा लेना शुरू कर दिया है, जिसमें फ्यूचर रिटेल बिग बाजार जैसे अपने स्टोरों का संचालन कर रहा है और उन्हें अपने ब्रांड स्टोर से बदल रहा है। आरआईएल ने फ्यूचर रिटेल स्टोर्स के कर्मचारियों को नौकरी देना और उन्हें रिलायंस रिटेल के पेरोल पर लाना भी शुरू कर दिया है।

मकान मालिकों ने किया संपर्क: रिलायंस-फ्यूचर सौदे की अगस्त 2020 में घोषणा के बाद कई मकान मालिकों ने रिलायंस से संपर्क किया, क्योंकि फ्यूचर रिटेल किराया नहीं चुका पा रही थी। सूत्रों ने कहा कि इसके बाद रिलायंस ने इन मकान मालिकों के साथ लीज समझौतों पर हस्ताक्षर किए और जहां भी संभव हुआ, इन परिसरों को फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) को सब-लीज पर दे दिया गया, ताकि कारोबार जारी रह सके।

सूत्रों के मुताबिक जिन स्टोरों को रिलायंस अपने कब्जे में ले रही है, वे घाटे में चल रहे हैं और बाकी स्टोर एफआरएल द्वारा संचालित होते रहेंगे। इस तरह एफआरएल का परिचालन घाटा कम हो जाएगा।