दिल्ली बाजार/ सरसों, सोयाबीन, बिनौला तेल, सीपीओ एवं पामोलीन के भाव में सुधार

0
202

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में मंदी के रुख के बावजूद दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन, बिनौला, सीपीओ एवं पामोलीन के भाव में सुधार दर्ज हुआ। इसका कारण शिकागो एक्सचेंज में तेजी है जो बुधवार रात लगभग दो प्रतिशत मजबूत बंद हुआ था।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में बृहस्पतिवार को लगभग एक प्रतिशत नीचे था जबकि शिकॉगो एक्सचेंज फिलहाल आधा प्रतिशत नीचे है। देश की मंडियों में आवक निरंतर घट रही है और किसान सोयाबीन की बिक्री कम भाव पर करने से कतरा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सोयाबीन की प्लांट डिलीवरी कम होने से मिल वाले सीधा मंडियों से सोयाबीन दाना की ऊंचे भाव पर खरीद कर रहे हैं। इस वजह से सोयाबीन तेल तिलहनों के भाव में सुधार है। सूत्रों ने कहा कि सरसों की उपलब्धता काफी कम रह गई है।

मौजूदा बरसात सरसों के लिए फायदेमंद है पर इसके कारण अगली फसल में देर हो सकती है। सरसों की अगली परिपक्व फसल मार्च के आरंभ तक मंडियों में आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सलोनी शम्साबाद ने सरसों के भाव को 8,350 रुपये से बढ़ाकर 8,500 रुपये क्विन्टल कर दिया है जिससे सरसों तेल तिलहनों के भाव मजबूत हो गये।सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित रहे जबकि हल्के तेल की मांग होने से बिनौला तेल में सुधार दिखा।

उन्होंने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में नरमी होने के बावजूद भाव बेपड़ता होने से सीपीओ और पामेलीन तेल कीमतों में सुधार है। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 8,195 – 8,225 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली – 5,690 – 5,780 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 12,550 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,840 – 1,965 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 16,500 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,470 -2,595 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,650 – 2,765 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700 – 18,200 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,850 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,600 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,440 सीपीओ एक्स-कांडला- 11,150 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,750 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,550 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 11,460 (बिना जीएसटी के)।सोयाबीन दाना 6,550 – 6,600, सोयाबीन लूज 6,360 – 6,410 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) 3,950 रुपये प्रति क्विंटल ।