Oppo A96 5G स्मार्टफोन 48MP कैमरा और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च

0
431

नई दिल्ली। ओप्पो ने अपने 5G स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते नए हैंडसेट Oppo A96 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन में फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ OLED डिस्प्ले और नोटिफिकेशन एलईडी रिंग्स दिए गए हैं। ओप्पो A96 में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ कई और धांसू फीचर दिए गए हैं। यह फोन अभी चीन में लॉन्च किया गया है। भारत में भी इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है।

फोन केवल 8जीबी रैम+128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में आता है। इसकी कीमत चीन में 1999 युआन (करीब 23,300 रुपये) है। फिलहाल आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। फोन का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन वाला है। यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

5जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ColorOS 12 पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।