नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) कंपनी व्हाट्सऐप (whatsapp) ने नवंबर 2021 में 17.5 लाख से अधिक भारतीय खातों (Indian Accounts) को बंद किया है। इस महीने में कंपनी को 602 शिकायतें भी मिलीं। सोशल मीडिया कंपनी सुरक्षा और कुछ अन्य मानदंडों को ध्यान में रखते हुए ऐसा करती रहती है।
व्हाट्सऐप ने अपनी ताजा अनुपालन रिपोर्ट में कहा कि इस दौरान व्हाट्सऐप पर 17,59,000 भारतीय खातों को बंद किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय खातों की पहचान +91 फोन नंबर के जरिए की जाती है।
‘‘आईटी नियम 2021 के अनुसार हमने नवंबर महीने के लिए अपनी छठी मासिक रिपोर्ट प्रकाशित की है। इस उपयोगकर्ता-सुरक्षा रिपोर्ट में उपयोगकर्ताओं की शिकायतों का ब्यौरा और व्हाट्सऐप द्वारा की गई संबंधित कार्रवाई के साथ ही व्हाट्सऐप द्वारा खुद की गई कार्रवाइयां भी शामिल हैं।’’ प्रवक्ता ने कहा कि व्हाट्सऐप ने नवंबर में 17.5 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया।
प्रतिबंध क्यों: फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने इससे पहले कहा था कि 95 प्रतिशत से अधिक प्रतिबंध स्वचालित या बल्क मैसेजिंग (स्पैम) के अनधिकृत उपयोग के कारण हैं।