कोटा। रेलवे कोटा मंडल की ओर से झालावाड़ और बीना के बीच मेमो ट्रेन चलाई जाएगी। इस मेमो ट्रेन का उद्घाटन 5 जनवरी को होगा और 6 जनवरी से यह नियमित चलेगी। रेलवे ने ट्रेन का टाइम टेबल और किराया दोनों जारी कर दिया है। इस ट्रेन के शुरू होने से जिले के लोगों को मध्यप्रदेश जाने के लिए सीधी ट्रेन मिल सकेगी। अभी लोगों को बीना जाने के लिए कोटा या उज्जैन जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है।
रेलवे कोटा मंडल के डीआरएम ने पंकज शर्मा ने झालावाड़ से बीना के बीच मेमो ट्रेन शुरू करने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि कोटा से नागदा के बीच भी मेमो ट्रेन चलाई जाएगी। यह भी जिले के भवानीमंडी, चौमहला स्टेशन से होकर गुजरेगी, इससे जिले के लोगों को भी इस मेमाे ट्रेन का लाभ मिलेगा।
कोरोना से पहले भी झालावाड़ सिटी-बीना ट्रेन चल रही थी। अब रेलवे विभाग इसे मेमो ट्रेन के रूप में चला रहा है। रेलवे पीआरओ अजय पाल ने बताया कि 5 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश इस ट्रेन काे हरी झंडी दिखाएंगे।
8 कोच की होगी मेमो ट्रेन: रेलवे मंडल द्वारा झालावाड़ सिटी से बीना के बीच चलाई जा रही मेमो ट्रेन में 8 कोच होंगे। इसमें 614 यात्री बैठकर और 868 यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे। यह ट्रेन रात 21.35 बजे झालावाड़ सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां से सुबह झालावाड़ सिटी-बीना ट्रेन बनकर सुबह 5.55 बजे रवाना होकर 8.20 बजे कोटा पहुंचेगी, इसके बाद बीना के लिए रवाना होगी।