नई दिल्ली। किआ मोटर्स की हालिया अनवील धांसू एमपीवी किआ कारेन्स की भारत में 14 जनवरी 2022 से बुकिंग शुरू हो जाएगी और फिर फरवरी या मार्च 2022 में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। किआ कारेन्स को अनवील किए जाने के बाद इसके लुक-डिजाइन और फीचर्स के बारे में पता चल गया है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि किआ कारेन्स में ऐसी क्या-क्या खास बात है कि यह भारत में टाटा, मारुति, सुजुकी, महिंद्रा और एमजी के साथ ही अन्य कंपनियों की एसयूवी और एमवीपी को कड़ी टक्कर दे सकती है।
किआ कारेन्स (Kia Carens) एमपीवी-एसयूवी का प्रोडक्शन भारत में ही होगा और इसे एक्सपोर्ट भी किया जाएगा। यहां एक बात और बता दें कि चूंकि किआ मोटर्स ने अब तक कारेन्स के बारे में बताया नहीं है कि यह एसयूवी है या एमपीवी, ऐसे में हम यहां दोनों शब्द का प्रयोग कर रहे हैं। किआ कारेन्स देखने में एसयूवी जैसी है, वहीं इंटीरियर स्पेस देखने के बाद यह एमपीवी लगती है, जिसमें 6-7 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। किआ कारेन्स को भारत में 12-18 लाख रुपये की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।
अग्रेसिव लुक और पावरफुल इंजन: किआ कारेन्स के लुक की बात करें तो इसमें टाइगर नोज ग्रिल के साथ ही एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और ज्यादा स्पोर्टी बंपर के साथ ही कई और खास बातें दिखती हैं, जिससे इसका लुक काफी अग्रेसिव लगता है। इसकी लंबाई 4540 एमएम, चौड़ाई 1800 एमएम और ऊंचाई 1700 एमएम है। किआ कारेन्स के इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसका 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115bhp की पावर और 144Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं इसका 1.4 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140bhp की पावर और 242Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। किआ करेन्स को 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ही 6 स्पीड iMT और 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जाएगा।