नई दिल्ली। एपल ने सबसे पहले ई-सिम की शुरुआत की थी। आईफोन अब डुअल सिम के साथ आ रहे हैं लेकिन एक सिम ई-सिम होता है और दूसरा फिजिकल सिम होता है। Apple फिजिकल सिम का विकल्प ही हटाने जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक एपल iPhone 15 Pro डिवाइस के साथ फिजिकल सिम का विकल्प नहीं देगा। इस फोन में दोनों सिम ई-सिम वाले होंगे। खबर यह भी है कि अगले दो साल में एपल इसकी पूरी तरह से शुरुआत कर देगा। blogdoiphone की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 15 Pro मॉडल को बिना फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट के पेश किया जाएगा। आईफोन 15 प्रो के मॉडल में सिर्फ eSIM कार्ड का सपोर्ट होगा।
ई-सिम के अलावा यह भी खबर है कि एपल iPhone 15 Pro मॉडल के साथ यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी देगा और अपने आइकनिक लाइटनिंग पोर्ट के हटा देगा। बता दें कि इस वक्त बाजार में 90 फीसदी से भी अधिक फोन ऐसे हैं जिनके साथ टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। नए आईफोन के साथ 30W की फास्ट चार्जिंग भी मिल सकती है या फिर इससे अधिक की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। 2023 के आईफोन मॉडल के साथ इसकी शुरुआत हो सकती है।
eSIMs का विकल्प देना एक अच्छा कदम है, लेकिन फिजिकल सिम कार्ड के अपने फायदे होते हैं। ई-सिम को एक मैसेज के जरिए एक्टिवेट करना होता है, हालांकि कई टेलीकॉम कंपनियां फिलहाल इस तरह की सुविधा नहीं दे रही हैं। कई कंपनियों के पास ई-सिम की सुविधा है लेकिन वह सिर्फ पोस्टपेड के लिए है। ऐसे में भारतीय बाजार के लिए फिलहाल ई-सिम का फैसला उचित नहीं है।