Xiaomi 12X स्मार्टफोन 28 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
238

नई दिल्ली। Xiaomi 12 series चीन में अपना ग्लोबल डेब्यू 28 दिसंबर को करेगी। सीरीज में कंपनी ने कई स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि की है, जिसमें वैनिला मॉडल, 12 प्रो और 12X शामिल हैं। शाओमी ने अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज के प्रमुख डिटेल्स को टीज करना शुरू कर दिया है। ऐसे में जब कंपनी आधिकारिक तौर पर फीचर्स को टीज करती रही है। एक ताजा लीक शाओमी 12X के इर्द-गिर्द घूम रहा है। एक नई रिपोर्ट ने डिवाइस के प्रमुख स्पेक्स और प्राइसिंग डिटेल लीक कर दिए हैं। शाओमी 12X की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और अन्य डिटेल्स इस प्रकार है –

वेरिएंट वाइज कीमत:शाओमी 12X संभवतः 12 और 12 प्रो के साथ लॉन्च होने वाला एक किफायती फ्लैगशिप ऑप्शन है। टिपस्टर रियली एसेन के एक लीक के अनुसार, चीन में फोन के बेस वेरिएंट 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,400 रुपये) होगी। फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,900 रुपये) और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,599 (लगभग 42,500 रुपये) होगी।

AMOLED डिस्प्ले : लीक डिटेल के अनुसार, डिवाइस फुल एचडी प्लस रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.28-इंच AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा। डिस्प्ले एक पंच-होल कटआउट को स्पोर्ट करेगा और इसमें घुमावदार किनारे होंगे। इसके अलावा डिस्प्ले 12-बिट डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा और इसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की एक परत होगी। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।

50MP Sony IMX766 सेंसर : इसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX766 सेंसर होगा। यही सेंसर कई वनप्लस स्मार्टफोन्स पर पाया जाता है, जिसमें नॉर्ड 2, वनप्लस 9 प्रो आदि शामिल हैं। शाओमी 12X भी 13MP ओमनीविज़न OV13B अल्ट्रावाइड कैमरा और 5MP टेलीमैक्रो कैमरा के साथ आएगा। सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा होगा।

स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट: हुड के तहत फोन में एक स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट होगा। फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज होगा। यह 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500 एमएएच की बैटरी पैक करेगा। अन्य स्पेक्स में एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, एक 6-सीरीज एल्युमिनियम फ्रेम, आईआर ब्लास्टर, स्टीरियो स्पीकर आदि शामिल हैं।