महिला ने दिया टेस्ला कार में बच्ची को जन्म, ऑटोपायलट मोड में अस्पताल पहुंची महिला

0
483

नई दिल्ली। टेस्ला की कार में ऐसा चमत्कार हुआ जिसे जानकर हर कोई हैरत में पड़ गया। हुआ यूं कि फिलाडेल्फिया में एक महिला ने अपनी बच्ची को टेस्ला कार के अंदर जन्म दिया। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि जब मां बच्ची को जन्म दे रही थी, तब कार ऑटोपायलट मोड पर चल रही थी, जिसमें बच्ची का जन्म टेस्ला कार की फ्रंट सीट पर हुआ।

टेस्ला कार में बच्ची के जन्म की खबर सुनकर हर कोई इस पूरी घटना को जानने के लिए आतुर है, आपको बता दें कि यह घटना तब हुई, जब एक अमेरिकी कपल अपने बच्चे की डिलीवरी के लिए टेस्ला कार में बैठकर अस्पताल के लिए जा रहा था। सड़क पर तमाम गाड़ियों के बीच ट्रैफिक में फंसी टेस्ला कार को गर्भवती महिला के पति ने ऑटोपायलट मोड पर डाल दिया, जिसके बाद महिला की डिलीवरी गाड़ी के अंदर ही हो गई।

द फिलाडेल्फिया इंक्वायरर की रिपोर्ट के अनुसार, कार ट्रैफिक में फंसने के बाद महिला के पेट में दर्द शुरू हो गया, जिसके बाद उसके पति ने आनन-फानन में आधुनिक सुविधाओं से लैस टेस्ला कार को ऑटोपायलट मोड में डाल दिया, आपको बता दें कि इस मोड में जाने के बाद कार अपने आप चलने लगती है।

यह वही वक्त था जब व्यक्ति अपने 3 साल के एक बच्चे को पिछली सीट पर बैठे हुए ध्यान दे रहा था और अगली सीट पर अपनी पत्नी को नए शिशु को जन्म देते हुए उसका ध्यान रख रहा था।

बच्ची के जन्म के बाद कार अगले 20 मिनट में अस्पताल पहुंच गई तब जाकर बच्ची की गर्भनाल को काटा गया। अस्पताल की नर्सों ने बच्ची को ‘द टेस्ला बेबी’ के रूप में पहचान दी है।